जयपुर, 5 अक्टूबर (विसं) : आमेर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिससे आमजन और युवाओं को बड़ी सहूलियत मिलेगी। डॉ. पूनिया ने आमेर शहर की राजकीय विद्यालय में चार कक्षाओं सहित विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। आमेर शहर की बालिका राजकीय विद्यालय में दो कक्षा-कक्ष मय बरामदा निर्माण कार्य का शिलान्यास,आमेर शहर में तहसीलदार कार्यालय से कुंडा मोड तक सडक़ निर्माण कार्य का लोकार्पण किया, अचरोल में वार्ड 17 में ढाणी पीपलियान तक पुलिया और सडक़ निर्माण कार्य का शिलान्यास, अचरोल में 11सी से तेजला ढाणी से पिरोतवाली तक सडक़ का शिलान्यास, कांकरोल में सामुदायिक भवन का लोकार्पण, ढंड की राजकीय विद्यालय में दो कक्षा -कक्ष मय बरामदा निर्माण कार्य का लोकार्पण, शिवकुंडा की तलाई की राजकीय विद्यालय में कक्षा-कक्ष मय बरामदा का लोकार्पण, वार्ड न. 03 के अशोक विहार में सीसी सडक़ निर्माण कार्य का शिलान्यास, कांकरोल की राजकीय विद्यालय में चारदीवारी निर्माण कार्य का लोकार्पण, खोरामीणा में नवनिर्मित पुस्तकालय भवन का लोकार्पण, हसन की तलाई की राजकीय विद्यालय में चारदिवारी निर्माण कार्य का लोकार्पण, पिलवा में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।
2023-10-05