कांग्रेस पार्टी के अग्रिम संगठन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर का आयोजन रामसिंह भाटी मेमोरियल हॉल में किया गया।
संकल्प शिविर के मुख्य अतिथि राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष व राज्य मंत्री राजेन्द्र सोलंकी ने कहा सर्वोदय कांग्रेस की मूलनीति है। सर्वोदय संकल्प का परिणाम ही महंगाई कैंप तथा राज्य सरकार की कई कल्याणकारी नीतियां है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला संयोजक ओमकार वर्मा ने बताया कि दो दिवसीय संकल्प शिविर में 320 प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी ली। शिविर में प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीबी यादव ने कांग्रेस दर्शन तथा भारत के संघर्ष की दास्तान पर अपना उद्बोधन प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने आजादी के 70 वर्ष में कांग्रेस का योगदान विषय पर अपनी बात रखी। शहर विधायक मनीषा पंवार ने महिलाओं के विकास में कांग्रेस सरकार के योगदान तथा अंतिम व्यक्ति तक सरकार के पहुंचने की नीति को स्पष्ट किया। संकल्प शिविर में एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. भरत कुमार ने राष्ट्र निर्माण तथा भारतीय संविधान के सत्र में अन्त्योदय एवं समतामूलक समाज के निर्माण पर अपना वक्तव्य प्रदान किया। संकल्प शिविर में कांग्रेस उत्तर तथा दक्षिण के जिलाध्यक्ष सलीम खान एवं नरेश जोशी, महापौर कुंती परिहार, प्रो अयूब खान, नगर निगम जोधपुर दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष गणपत सिंह चौहान ने शिविर के महत्व पर अपना उद्बोधन देकर कार्यकर्ताओं की हौसला अफज़़ाई की।
इसके साथ महिला एवं बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बाल विकास के अन्तर्गत राज्य में बाल संरक्षण आयोग की भूमिका पर, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष सुमेर सिंह राजपुरोहित ने गौ संरक्षण में राज्य गौ सेवा आयोग की भूमिका, राज्य सफ़ाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष सचिन सर्वटे ने राज्य में अनुसूचित जाति विकास के कार्यक्रम, शांति एवं अहिंसा निदेशालय के जि़ला समन्वयक अजय त्रिवेदी ने सामाजिक न्याय एवं सामाजिक सुरक्षा सम्बन्धित राज्य सरकार कि योजनाओं, मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास आयोग की उपाध्यक्ष कीर्ति भील ने जनजाति उत्थान में राज्य सरकार के योगदान पर, जोधपुर जि़ला कॉंग्रेस के महासचिव संदीप मेहता ने राज्य में विपक्ष के मिथ्या प्रचार एवं काँग्रेस दर्शन पर, जाने-माने मनोवैज्ञानिक जेएनवीयू के सेवानिवृत्त प्रो. ऐ.के. मलिक ने प्रभावी संप्रेषण पर एवं जेसीआई के नेशनल ट्रेनर निलेश संचेती ने प्रभावी भाषण कला पर आदि वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर अपना उद्बोधन प्रदान किया। कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन बलदेव बेनीवाल ने प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी संभाग संयोजक जीतेन्द्र कसाना द्वारा संगठन के स्वरूप और इसके उद्देश्यों के बारे में बताया गया। शिविर के दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों ने नेहरू उद्यान में श्रमदान कर उद्यान को प्लास्टिक मुक्त बनाया। इस दौरान 101 इच्छुक प्रतिभागियों को पौधा वितरण कर शपथ दिलाई कि वे इसकी पूरे समर्पण के साथ रक्षा करेंगे और इसे वृक्ष के रूप में बड़ा करेंगे। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गये। कार्यक्रम के आयोजन मंडल सदस्यों में पीसीसी सदस्य पुनीत जांगु, भरत आसेरी, शैलजा परिहार रहे। सभी प्रतिभागियों को सर्वोदय, स्वराज, राज्य की फ्लैगशिप योजनाओं से जुड़ी पुस्तक सामग्री, कलेंडर इत्यादि दिया गया। कार्यक्रम का संचालन हरेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा किया गया।
2023-06-12