योग को दैनिक जीवनचर्या में अपनावें: – कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा
कोटा 06 जून 2023 । योग सही तरह से जीने का विज्ञान है और इसलिए इसे दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए । योग को अवश्य अपनायें और अपनी मानसिक ,भौतिक ,आध्यात्मिक सेहत में सुधार लावें । यह बात अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के पूर्व प्रचार के अंतर्गत केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय , कोटा द्वारा आज मंगलवार को सर्वोदय नर्सिंग कॉलेज, विज्ञान नगर कोटा के परिसर में आयोजित योग पर जागरूकता एवं योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कही । उन्होने कहा की जीवनशैली से जुड़े विभिन्न रोगों से राहत देने में योग बहुत कारगर है। उन्होने युवाओं से अपील की वह योग को अपना कर इसे जनआन्दोलन बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभांए ।
उन्होंने मिशन लाईफ पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने दुनिया से “पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली” यानी Life को जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए एक वैश्विक मिशन बनाने का आव्हान किया इसका विजन न केवल उर्जा उत्पादन बल्कि उर्जा संरक्षण और बेहतर जीवन पर भी जोर देता है।