उदयपुर में सरस डेयरी बेचेगा मावा और पेड़ा , डेढ़ करोड़ की लागत से लगाया प्लांट

Share:-


उदयपुर, 30 अक्टूबर(ब्यूरो): अब उदयपुर में दूध, दही और घी के अलावा सरस डेयरी मावा, पेड़ा और कुल्फी भी बेचेगी। इसके लिए यहां उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्लांट में 1.51 करोड़ रुपए में की लागत से प्लांट लगाया गया है।
डेयरी प्रबंधन का कहना है कि दीपावली पर लोगों को शुद्ध मिठाई सही दामों पर मिले, इसके लिए यह तैयारी की गई है। इसके बाद आम जनता अपने घर पर भी शुद्ध मावे की मिठाइयां तैयार कर सकेगी। संघ के प्रबंधक संचालक नटवर सिंह चूंडावत ने बताया कि मावा, पेड़ा बाजार से सस्ती दर पर उपलब्ध होगा। मावा 300 रुपए किलो, पेड़ा 400 रुपए किलो और मावा कुल्फी 20 रुपए की एक मिलेगी।
उन्होंने बताया कि बाजार में उपलब्ध नकली व मिलावटी मिठाइयों के मद्देनजर गोवर्धन विलास स्थित संघ में नया प्लांट स्थापित किया है जिसके लिए जनजाति विकास विभाग द्वारा संघ को 1.51 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी।
उन्होंने बताया कि प्लांट में सरस शुद्ध दूध से निर्मित मावा और पेड़ा का ट्रायल प्रोडक्शन भी पूर्ण सफल हो चुका है। इसके बाद ही मावा, पेड़ा व कुल्फी की विधिवत लॉन्चिंग कर दी गई। अब उपभोक्ताओं को मावा व पेड़ा संघ के गोवर्धन विलास स्थित शबरी पार्लर, शास्त्री सर्कल स्थित सरस पार्लर, सेक्टर—4 स्थित प्रताप फ्रेश सरस पार्लर और सुखाड़िया यूनिवर्सिटी कैम्पस पर उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *