उदयपुर,12 अप्रेल(ब्यूरो)। शहर के बेकनी पुलिया के समीप पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप शराब की दुकान खोलने पर लोगों ने विरोध जताया है। बुधवार को बजरंग सेना मेवाड़ उदयपुर के नेतृत्व में लोगों ने आबकारी मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर विरोध जताया। उन्होंने मंदिर के पास खोले शराब के ठेके को तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग की। आबकारी मुख्यालय के बाद लन लोगों ने संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट तथा जिला कलक्टर तारा चंद मीणा को भी ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में बजरंग सेना के संस्थापक कमलेंद्र सिंह पंवार, सुनील कालरा, जितेंद्र जैन, तेज सिंह परिहार, दीपक दोषी आदि शामिल थे।
2023-04-12