उदयपुर, 20 सितंबर। आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को अंबेरी पुलिया के पास ट्रक से 101 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है।
आबकारी दल ने मुखबिर की सूचना पर अजमेर-उदयपुर नेशनल हाईवें अम्बेरी पुलिया के पास एक मिनी टाटा ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली। इस दौरान ट्रक में अवैध रूप से लोहे की चद्दर से बनाये गए पार्टेशन में चंडीगढ़ निर्मित विभिन्न ब्रॉण्ड की अंग्रेजी शराब के 101 कार्टून बरामद हुए। जिसकी अनुमानित शराब व ट्रक की लागत 10 लाख रूपए है। अभियुक्त के विरुद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54, 14/57, व 54 (ए) में प्रकरण दर्ज किया जाकर उक्त शराब के बारे में अग्रिम अनुसंधान जारी है। अभियुक्त मौके से फरार है।
2023-09-20