भीलवाड़ा । पुलिस के अवैध शराब पकडऩे के बाद ढाबे पर बैचने का एक बड़ा मामला सामने आया है। खुलासा तब हु्रआ, जब आबकारी विभाग की टीम ने हाइवे किनारे एक ढाबे पर दबिश देकर पुलिसकर्मी द्वारा बैची गई यह शराब जब्त कर ढाबा संचालक और उसके कर्मचारी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आबकारी विभाग ने ढाबा संचालक को शराब बैचने वाले पुर थाने के इस पुलिसकर्मी को भी नामजद करते हुये केस दर्ज कर लिया है। इसकी जानकारी भी पुलिस अधीक्षक को दे दी गई।
जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने बताया कि सोमवार रात आबकारी टीम ने भीलवाड़ा बाइपास स्थित अलास्का होटल के नजदीक ढाबे पर छापा मारा। जहां तलाशी लेने पर अवैध बीयर की 5 और अंग्रेजी शराब के पव्वों की 3 पेटियां मिली। जोशी ने बताया कि ढाबे से यह अवैध शराब बरामद कर ढाबा संचालक अरिहंत विहार निवासी राहुल सांसी और ढाबाकर्मी दुर्गालाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया। जोशी का कहना है कि इन दोनों आरोपितों से उक्त शराब की खरीद-फरोख्त के बारे में जब पूछताछ की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया।
आरोपित ढाबा संचालक व उसके कर्मचारी ने आबकारी विभाग की पूछताछ में कबूल किया कि शराब की यह पेटियां उन्हें पुर थाने के एक पुलिसकर्मी ने लाकर बैची थी। इन दोनों ने कबूला कि पुलिसकर्मी ने उन्हें प्रति बीयर पेटी एक हजार रुपये और अंग्रेजी शराब की प्रति पेटी ढाई हजार रुपये में बैची थी। जोशी ने बताया कि इस खुलासे के बाद उक्त पुलिसकर्मी को भी नामजद कर लिया गया। जोशी ने बताया कि पुलिसकर्मी की इस करतूत से जिला पुलिस अधीक्षक को भी अवगत करवा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा में इस तरह की घटनायें पहले भी हो चुकी है। ऐसा ही एक मामला गुलाबपुरा थाने का भी पूर्व में सामने आ चुका है, जहां पकड़ी गई शराब बाजार में बैच दी गई थी।
2023-08-01