फुलेरा आबकारी पुलिस की कार्रवाई।
350 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद,एक आरोपी को किया गिरफ्तार,
फुलेरा,24 अगस्त : फुलेरा आबकारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध पंजाब निर्मित शराब से भरा 6 चक्का अशोक लीलैंड ट्रक कंटेनर को जब्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया हैं। आबकारी पुलिस ने बताया कि आबकारी आयुक्त कुमारपाल गौत्तम के आदेशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त राकेश शर्मा व जयपुर ग्रामीण डीईओ बाबूलाल जाट एवं जयपुर ग्रामीण ईओ इपीएफ ज्ञान प्रकाश मीणा के निर्देशानुसार व जयपुर ग्रामीण एईओ ईपीएफ कैलाश चौधरी के निकट सुपरविजन में फुलेरा आबकारी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह सांजू के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इसके बाद गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर फुलेरा आबकारी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक अशोक लीलैंड ट्रक कंटेनर 6 चक्का ट्रक को रुकवाया। इसके बाद ट्रक की गहनता से जांच की और तलाशी लेने उसमें पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब मेक डॉल व्हिस्की की 350 पेटी भरी हुई मिली जो गुजरात ले जाई जा रही थी। ट्रक को जप्त कर अभियुक्त सोमवीर उर्फ रोनी पुत्र आदराम निवासी लालावास थाना जुई जिला भिवानी हाल निवासी खानक थाना तोशाम जिला भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार किया है। जप्त शराब की कीमत करीब 34 लाख रुपये बताई गई है। कार्रवाई में आबकारी थाना स्टाफ सिपाही रूप सिंह, सुमेर सिंह, घनश्याम सिंह व इंदर सिंह का विशेष योगदान रहा।