प्रशिक्षणार्थियों ने लिया देशभक्ति शौर्य का संकल्प

Share:-

राष्ट्र सेविका समिति ने वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा के समक्ष लगाई शाखा

जोधपुर। राष्ट्र सेविका समिति जोधपुर प्रांत के प्रवेश-प्रबोध शिक्षा वर्ग की प्रशिक्षणार्थी सेविकाओं ने मसूरिया पहाड़ी स्थित वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा के समक्ष शाखा लगाई। विभाग कार्यवाहिका गजेंद्र कंवर ने बताया कि कमला नेहरू नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर केशव परिसर में समिति का प्रवेश व प्रबोध शिक्षा वर्ग चल रहा है जहां प्रांतभर से आई हुई तरुणियां, गृहिणियां व सेविकाएं पिछले 17 मई से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। दो जून तक चलने वाले इस वर्ग की प्रशिक्षणार्थी सेविकाएं पूर्ण गणवेश धारण कर वाहनों द्वारा मसूरिया पहाड़ी पहुंची जहां पर शाखा लगाई गई। शाखा के दौरान विभिन्न शारीरिक कार्यक्रमो का प्रदर्शन रखा गया जिसमें गण समता, योगासन, नियुद्ध जैसे शारीरिक कार्यक्रमों से सेविकाओं ने सिद्धता दिखाई व दुर्गादास राठौड़ का स्मरण करते हुए देशभक्ति शौर्य का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रान्त प्रचारिका ऋतु शर्मा ने सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के पुनर्निर्माण में महिलाओं व बेटियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। बहनों को निडरता के साथ रहते हुए अपने सपनो को साकार करना होगा तभी देश परम् वैभव की ओर अग्रसर होगा। आज देश की बेटियां देश ही नहीं अपितु दुनिया में भारत का परचम लहरा रही है। समिति सेविकाओं को राष्ट्रवाद व धर्म संस्कृति से जोड़ सनातन परंपरा को वैभवशाली बनाए रखने की सीख देती है। इस अवसर पर वर्ग अधिकारी धनपूर्णा गहलोत, राखी चौधरी, प्रियंका गहलोत प्रान्त कार्यवाहिका डॉ सुमन रावलोत, सहित, समिति की प्रान्त व विभाग की विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहीं।

युवतियों ने सीखा आंदोलन करना
विश्व हिंदू परिषद की महिला इकाई दुर्गा वाहिनी का सरस्वती नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में चल रहे शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में बड़ी संख्या में युवतियां प्रशिक्षण ले रही हैं। इसी के तहत उनको आंदोलन धरना प्रदर्शन किस प्रकार किया जाता है, के बारे में बताया गया। दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका कुसुम थवानी ने बताया कि कार्यक्रम में युवतियों ने देश में बढ़ते लव जिहाद पर चिंता जाहिर करते हुए लव जिहाद व बजरंग दल पर लगातार बैन की खबरों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *