जोधपुर। सनातन धर्म और वेदिक संस्कृति को पुष्ट करने और बालक बालिकाओं में संस्कार निर्माण के लिए चल रहे शिविर में सभी प्रतिभागियों को विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ द्वारा तिथि पंचांग भेंट किए गए।
जिलाध्यक्ष डॉ मंजू जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम में आचार्य पंडित अभिषेक जोशी ने ज्योतिष शास्त्र पर सरल और सहज रूप से व्याख्यान दिया और ग्रहों, तिथियों और नक्षत्र के बारे मे जानकारी दी। प्रतिभागियों ने सस्वर मां लक्ष्मी का स्तुति गान किया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष कैलाश, विप्र फ़ाउण्डेशन महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डा शीला आसोपा, संरक्षक सरिता शर्मा, संगठन महामंत्री सीमा जोशी, संतोष, दुष्यंत कुमार जोशी, ओमप्रकाश, राजेन्द्र दवे, सत्य नारायण दवे,धनराज, पंडित चंद्र शेखर, मधु सूदन, अनिल, दीपिका त्रिवेदी, निशा पांडे, शशि त्रिवेदी, अंजना जोशी, रेणु दवे, विजय लक्ष्मी ओझा, वीणा व निर्मला उपस्थित रहे।
2023-06-03