अलवर के सांसद और अस्थल बोहर मठाधीश महंत बालक नाथ ने कहा कि राजस्थान में अपराधियों को कोई डर नहीं है और दिनों दिन अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। धरियावद की घटना ने तो शर्मसार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी नजर में राजधानी जयपुर में सीएम का आवास फतवा हाउस है जहां से सनातन धर्म के खिलाफ फतवे जारी होते हैं।
बोले- राजस्थान में गुंडाराज बढ़ा
बालक नाथ रविवार को उदयपुर जिले के फतहनगर कस्बे में आयोजित विराट हिन्दू संगम को संबोधित कर रहे थे। बालक नाथ ने कहा कि राजस्थान में भी ऐसी ही परिस्थितियां दिखने को मिलती है। पूरे राजस्थान में गुंडाराज बढ़ा है, पूरे देश में राजस्थान महिला अपराध में पहले नंबर पर है। दो दिन पहले धरियावद के पास की घटना ने राजस्थान को शर्मसार किया है। मैं सोचता हूं ऐसे विचार कहां से आए हैं उनमें, मैने विचार किया कि कहते है जैसा खाते है अन्न वैसा ही हो जाता है मन।
राजस्थान में अधर्मी सरकार: सांसद
राज्य सरकार पर निशाना साधते सांसद ने कहा कि जम्मू कश्मीर में तो पत्थरबाजी बंद हो गई वह अब राजस्थान में देखने को मिलता है, राजस्थान में अधर्मी सरकार का राज है। दीदी सरस्वती ने कहा कि भारत युवाओं का देश है, युवा सृजन की क्षमता रखते है। उन्होंने कहा कि अपनी ताकत अपनी रक्षा में दिखाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम संयोजक निखिल खंडेलवाल ने बालकनाथ का स्वागत किया। अखाड़ा मंदिर फतहनगर के शंकरदास महाराज ने रामचरितमानस की महत्ता बताते हुए अपनी बात रखी। अनूपदास महाराज ने सबके कल्याण की भावना पर जोर दिया। धर्म सभा में महामंडलेश्वर चेतनदास महाराज, अनुजदास, राजपुरी महाराज सांगवा, अस्थल मंदिर उदयपुर के रासबिहारी महाराज, रामद्वारा सनवाड़ के नानकराम महाराज, अखाड़ा मंदिर फतहनगर के शिवशंकर दास महाराज आदि ने संबोधित किया।