भीलवाड़ा । श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर जन्मोत्सव के दूसरे दिन आज हनुमान जयंती पर बालाजी महाराज को ढाई हजार किलो काजू कतली का महा भोग लगाया गया ,इससे पहले महंत बाबू गिरी महाराज ने महाआरती की और मिल्क केक काटकर हनुमान जी महाराज का जन्मदिन मनाया। राजस्थान बालाजी को सबसे बड़े महाभोग के बाद प्रसाद वितरीत किया गया।
गुरूवार को संकटमोचन हनुमान मंदिर में दोपहर 12.15 बजे महंत बाबू गिरी महाराज ने महाआरती की, बाद में हनुमानजी महाराज को 2500 किलो काजूकतली का महाभोग लगाया । जन्मोत्सव पर 11 किलो का केक भी काटा गया। महाआरती एवं महाभोग के बाद काजूकतली का प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया। प्रसाद लेने वालों की लंबी कतार लगी ।
2023-04-06