बीकानेर, 11 अक्तूबर : बुधवार को संगीत प्रेमियों की मित्र मंडली द्वारा जूनागढ़ के पिछे आनंद निकेतन भवन में मस्ती के रंग अपनों के संग फिल्म संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगीत मित्र मंडली के संयोजक और कार्यक्रम आयोजक एम. रफीक. कादरी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती के तेल चित्र पर सभी कलाकारों और अतिथियों के द्वारा पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। कार्यक्रम में जय किशन गोम्बर, संजीव अरोड़ा, भरत झाम्ब, राकेश आहूजा, नरेश गुरेजा, रिद्धकरण सेठिया, रामनिवास मीणा, देवीसिंह बडगूजर, दिनेश सिंह भदौरिया, सुशील यादव, एनडी कादरी, ईश्वर दयाल मोदी, नेमीचंद गहलोत, अहमद हसन कादरी, सुमन मूंदड़ा, त्रिलोक सिंह चौहान, जयसिंह चौहान, विजय शंकर गहलोत, बालकिशन सोलंकी सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
2023-10-11