जोधपुर। विश्व हिंदू परिषद की महिला इकाई दुर्गा वाहिनी के जोधपुर प्रांत का साप्ताहिक प्रशिक्षण शिविर सरस्वती नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में प्रारम्भ हुआ।
दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजिका कुसुम थवानी ने बताया कि उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता विहिप राजस्थान क्षेत्र मंत्री सुरेश उपाध्याय ने दुर्गाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश मे बेटियां असुरक्षित है। सुरक्षा का भाव रखने के लिए बेटियों को स्वयं आत्मरक्षा के लिए तैयार होकर आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है। हर क्षेत्र में देश व दुनिया मे बेटियां परचम लहरा रही है। लेकिन देश मे एक तरफ के साथ छल कपट के साथ लव जिहाद कर दुराचार बुरा बर्ताव करने के लिए विधर्मी घात लगाए बैठे हैं। ऐसे बेटियों को अपने सनातन धर्म संस्कृति से जुड़ कर जागृत रहने की आवश्यकता है। राष्ट्र की रक्षा के लिए अब बेटियां आगे आकर सेना, पुलिस, आर्मी जैसी सेवाओं से जुड़ रही है।
वर्गाधिकारी जसोदा ने बताया कि मातृशक्ति सह संयोजिका विजयलक्ष्मी परिहार ने सत्र की अध्यक्षता की। विहिप प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी ने बताया कि इस 7 दिवसीय वर्ग में युवतियों को मोबाइल व सोशल मीडिया से दूर रख अथक परिश्रम कर तप साधना के साथ मां भारती की उपासना करने का नाम ही वर्ग है। इस दौरान शारीरिक, मानसिक बौद्धिक विकास के साथ तलवार दण्ड नियुद्ध कला में कौशल किया जाएगा। साथ ही कमांडो ट्रेनिंग की तरह आपातकाल में तैयार रखने के लिए रस्सी पर चढऩा, बाधाओं को पार करना, भूमिगत मार्ग में कंटीली तारों से निकलना जैसे अभ्यास कराएंगे।
2023-05-23