1100 प्रतिभाओं,संतों,प्रबुद्ध जन,महिलाओं,आंगनबाड़ी कार्मिको का हुआ सम्मान

Share:-

कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति

आमेर विधानसभा के राजावास सीकर रोड पर रविवार को ग्लोरियस रिसोर्ट में प्रतिभाओं संतों,महिलाओं, प्रबुद्धजन का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष व राज्य मंत्री पुखराज पाराशर रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सह प्रभारी अमृता धवन ने की।कार्यक्रम संयोजक व उप जिला प्रमुख मोहन डागर ने बताया कि समारोह में आमेर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं ,आंगनबाड़ी कार्मिको ,संतों ,प्रतिभावान छात्र छात्राओं व सरकारी नौकरी में नवचयनित यूवाओ सहित 1100 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया ।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा की प्रतिभाओं के सम्मान से उनका हौसला बढ़ता है।अतः समय समय पर प्रतिभाओं का सम्मान होना चाहियॆ। समारोह में विशिष्ट अतिथि वक्फ बोर्ड चैयरमैन डाँ खानु खान बुधवाली,पूर्व एआईसीसी सचिव सचिन नायक,राजस्थान इंचार्ज रोशन रायकवार,पीसीसी उपाध्यक्ष सुशील शर्मा,राजेश चौधरी,फलाहारी बाबा चेतनदास महाराज,नेकीदास महाराज, जुगलदास महाराज,पूर्व अध्यक्ष बंशीधर सैनी,राधेश्याम मेहता, कन्हैयालाल शर्मा,सरपंच राजकुमार खोवाल,सुरेन्द्र डाबी, पवन कुमार बुनकर,शैलैष बौहरा, भगवान सहाय यादव,सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण शर्मा,मुकेश खेरवाडी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।वहीं इस दौरान प्रसिद्ध कलाकारों ने सहित एक नन्हे कलाकार ने भी शानदार प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *