हरमाड़ा थाने में एक व्यक्ति ने झांसे में लेकर 42 लाख रुपये के चेक देकर धोखाधड़ी पूर्वक रजिस्ट्री करवाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।थाना प्रभारी हरिपाल सिंह ने बताया कि हरमाड़ा निवासी परिवादी कुलदीप पुत्र आनंदीलाल ने मामला दर्ज करवाया के की मेरी अनंतपुरा चिमनपुरा में 1.13 हेक्टेयर जमीन है। जहां उदयपूरिया निवासी रामस्वरूप शौंकरिया ने मुझे झांसा देकर 10 अक्टूबर 2022 को गलत नियत से मेरी जमीन का सौदा 4200000 रुपये में तय करके मुझे अलग-अलग दिनांक के 6 चेक दे दिए। जहां मैंने साढ़े पांच लाख रुपये का पहला चेक 20 अगस्त को लगाया लेकिन वह अनादरित हो गया। जहा मेरे द्वारा रामस्वरूप को बार-बार कहने पर वह नगद पैसे देने को कहता रहा। व समय निकालता रहा। जहां मैंने एक एक करके सभी चेकों को बैंक में लगाया। लेकिन सभी चेक पैसे के अभाव में अनादरित हो गए। इससे मुझे एक भी चेक का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ। वहीं आरोपी मुझे झांसा देता रहा। वही उक्त व्यक्ति ने मेरे को झांसा देकर 1.13 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री करवा ली।वहीं मुझे अब भुगतान हेतु साफ मना कर दिया व मुझे आरोपी रामस्वरूप लगातार धमकियां दे रहा है कि उसने जमीन किसी और को बेच दी है। वही पुलिस ने इस संदर्भ में इस्तगासे से मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
2023-04-04