भीलवाड़ा । शहर के अरिहंत हॉस्पिटल के एक सफाईकर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह अकेला ही अस्पताल के सामने किराये के मकान में रह रहा था। खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं।
कोतवाली थाने के दीवान विजेंद्र ने बताया कि गंगापुर थाने के सरगांव का निवासी रोहित 22 पुत्र भगवतीलाल चन्नाल अभी शहर में अरिहंत हॉस्पिटल में सफाईकर्मी था। वह, हॉस्पिटल के सामने ही बस्ती में किराये के मकान में रहता था। बीती रात दस-ग्यारह बजे रोहित ने किराये के कमरे में गले में रस्से का फंदा डाला और पंखे से झूल गया। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस को सूचना पर परिजन भीलवाड़ा आये। इसके बाद शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। दीवान विजेंद्र ने बताया कि रोहित तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी। रोहित के खुदकुशी करने से संबंधित कारण सामने नहीं आये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
2023-04-14