टोंक: पूर्व उप-मुख्यमंत्री टोंक विधायक सचिन पायलट बुधवार को टोंक विधानसभा दौरे पर रहे। सचिन पायलट ने बरोनी पंचायत में व पराना, हथोना पंचायत के लिए 117 करोड़ रुपए का जल जीवन मिशन के तहत वर्क आर्डर जारी करवाया। बरौनी पंचायत में शिवाड़ रोड जुबानपुरा रोड़ के लिए 54 लाख रुपए की रोड़ का शिलान्यास किया। मोटूका मेंं एन एच 52 से रामनारायण के मकान तक 10 लाख रुपए की सीसी रोड की लोकार्पण किया। मनरेगा से तालाब पर लगाई जा रही इंटरलॉकिंग के लिए 23 लाख 28 हजार रुपए का लोकार्पण किया। बरौनी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 लख रुपए की लागत से कक्षा कक्ष का शिलान्यास किया। बरौनी पंचायत के दादिया गांव में 10 लख रुपए की लागत से माध्यमिक विद्यालय में दो कक्षा कक्ष और चार दिवारी का शिलान्यास किया। बरौनी पंचायत के मोटू का गांव में सीसी रोड़ जो 7 लाख रुपए की लागत से बनना है, उसका शिलान्यास किया।
2023-09-20