टोंक।: पूर्व उप-मुख्यमंत्री टोंक विधायक सचिन पायलट ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया अन्य विकास कार्यों के लिए विधायक कोष से धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने सबसे पहले ग्राम पंचायत इंदोकिया के ग्राम कुहाड़ाखुर्द में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। हमीरपुर ग्राम पंचायत में सीसी रोड़, इंटरलॉकिंग टाइल्स, चारदीवारी के निर्माण जैसे विकास कार्यों की ग्रामवासियों को सौगात दी। उन्हें ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों के 8.9 पद खाली हैंए जिस पर उन्होंने इन पदों को भरवाने के लिए प्रयास करने का भरोसा दिया। उन्होंने सरपंच की मांग पर ग्राम पंचायत में दो सीसी रोड के निर्माण के लिए विधायक कोष से 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने गांव के बच्चों की शिक्षा को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। पायलट ने ग्राम अलियारी में पंचायत भवन की मरम्मत, सीसी रोड़, ग्रेवल सडक़, इंटरलॉकिंग टाइल, नालों के निर्माण जैसे 16 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। ये कार्य 2 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से हुए हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच ने पायलट के समक्ष पेयजल की समस्या रखी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के दूसरे चरण में नई पेयजल लाइन डाली जाएगी, इसलिए इसमें कुछ महीने लग सकते हैं। पायलट ने कहा कि उन्होंने तत्काल टैंकरों से पेयजल आपूर्ति के प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश दिए हैं। टोंक विधायक ने ग्राम बांसखारोलान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में संपर्क सडक़ के निर्माण के लिए 93 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हो गई है। उन्होंने गांव को यह राशि जल्द ही मिलने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि धनराशि का सदुपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने गांव के स्कूल में कमरों के निर्माण के लिए विधायक कोष से 10 लाख रुपये एवं चारदीवारी के निर्माण के लिए भी धन मुहैया कराने की घोषणा की। पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने लांबाकलां में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लांबाकलां से माधोगंज तक साढ़े पांच किलोमीटर लंबी सडक़ के निर्माण की पुरानी मांग थी। इस सडक़ के लिए 2 करोड़ 90 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हो गई है। उन्होंने राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रार्थना स्थल के लिए टीनशेड के निर्माण के लिए विधायक कोष से 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने सार्वजनिक सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए भी विधायक कोष से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। टोंक विधायक ने सदापुरा मेन स्टैंड रोड़ के ऊपर नाले के निर्माण के लिए भी 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत में विद्यालय की चारदीवारीए सीसी रोड़ मय नाली, इंटरलॉकिंग टाइल लगाने जैसे विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। पायलट ने ग्राम पंचायत बावड़ी में ग्राम सीतापुरा के रास्ते पर पुलिया निर्माण, सीसी रोड़, स्कूल में कमरों के निर्माण, इंटरलॉकिंग टाइल जैसे कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने मां जलदेवी के मंदिर के आस-पास निर्माण कार्यों के लिए विधायक कोष से 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने गांव के श्मशान घर की चारदीवारी के लिए भी 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। वे गांव गैदिया में अंधड़ में जान गंवाने वाली 4 वर्षीय बच्ची अनुष्का के परिजनों से भी मिले। उन्होंने बच्ची के परिजनों को सांत्वना दी और अधिकारियों को परिवार को सरकारी मदद देने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद पायलट टोंक शहर के धन्ना तलाई क्षेत्र में गत दिनों आए आंधी-तूफान में मृतक एवं घायलों के परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया।
अकबर खान ने पायलट का किया स्वागत
टोंक ।:पूर्व उप-मुख्यमंत्री टोंक विधायक सचिन पायलट बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर टोंक पहुंचे, इस अवसर पर टोंक शहर में अग्रसेन चौराहे पर रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान ने सैकड़ों महिला-पुरूषों के साथ पायलट को 51 किलो की माला पहनाकर आतिशबाजी व ढ़ोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खांन, रामस्वरूप गुर्जर, हरदयाल मीणा, मीनाक्षी, रामेश्वरी, रामप्यारी, मोहीनी, गीता, मीनू, राखी एवं सुनिता आदि मौजूद थे।