चिकित्सा मंत्री को सचिन पायलट के अनशन के बारे में कोई जानकारी नहीं

Share:-

कोटा 11 अप्रैल : पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के राज में भ्रष्टाचार मामले की जांच को लेकर अनशन पर बैठने से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है, लेकिन चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने इस मामले में चुप्पी साधी रखी है।

कोटा प्रवास पर मंगलवार को आए चिकित्सा मंत्री से जब पूछा गया कि सचिन अपनी सरकार के खिलाफ जयपुर में अनशन पर बैठे है तो उन्होंने इतना ही कहा कि यह बात आप पायलट से ही पूछो। उनसे जब पूछा कि पायलट ने जो मुद्दा उठाया है। उससे आप कितना सहमत है। इस पर उन्होंने कहा कि पायलट अनशन के मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। सचिन पायलट का मुद्दा क्या है, इसकी भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्हाेंने इस मामले में चुप्पी साधी रखी।
सचिन पायलट पूर्व की सरकार के भ्रष्टाचार की जांच करवाने के लिए अपनी ही सरकार के खिलाफ जयपुर में शहीद स्मारक पर धरना देकर 1 दिन का अनशन किया,लेकिन चिकित्सा मंत्री जैसे बड़े नेता भी इस मामले में अपने बयान देने से बचते नजर आए हैं।

बता दें कि कोटा में 4 अप्रेल को कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सचिन पायलट के नहीं आने के सवाल पर चिकित्सा मंत्री ने कहा था कि सचिन पायलट खुद स्म्मेलन करने में सक्षम है।

विधायक भरत सिंह द्वारा अपनी सरकार के खिलाफ पत्र लिखने व धरना-प्रदर्शन करने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि भरत सिंह हमारे वरिष्ठ विधायक है। उनको कोई गिला शिकवा नहीं है, वो अपनी बात स्पष्ट तौर पर कहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *