– चाकसू में कांग्रेस प्रत्याशी सोलंकी के समर्थन में पायलट की जन सभा उमड़ा जनसैलाब
चाकसू, 20 नवंबर (आमीन खान): सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी वेदप्रकाश सोलंकी के समर्थन में हजरत शाह जलाल बाबा की दरगाह मैदान में विशाल जनसभा आयोजित की गई जिसे सम्बंधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे इस दौरान लोगो का जनसैलाब उमड़ पड़ा जिससे सभा स्थल भी छोटा पड़ गया । वही पायलट का 51 जेसीबी व 51 किलो की माला से भव्य स्वागत किया गया युवाओं ने पायलट आईलवयू के नारे भी लगाए । पायलट के पहले प्रत्याशी वेदप्रकाश सोलंकी ने जनता से विकास के नाम पर वोट मांगे ओर कहा चाकसू में 20 साल में जो विकास नही हुए आज 5 साल में मैने 36 कोमो को साथ लेकर करके दिखाए मेरे समाज के 3 पार्षद नगरपालिका में जीत कर आये थे और सामने भाजपा से प्रत्याशी भी मेरे समाज का ही था लेकिन मेने जाती पाती से ऊंचा उठकर कमलेश बेरवा को बिना बहुमत के होते हुए भी चेयरमैन बनवाया । चाकसू में 4 सरकारी महाविद्यालय ए आरटीओ ऑफिस ए कोटखावदा को तहसील में क्रोमन्न्त ए व शिक्षा ए बिजली ए पानी का समुचित व्यवस्था करवाई मेने चाकसू में जो दलाली का सिस्टम था उसे बन्द कर जनता से सीधा सम्बंध रखा । जो सरकारी कर्मचारी किसी भी धर्म के हो और बिना पार्टी के भेदभाव किये उन्हें चाकसू लाया अब मेरा सपना है जो छात्र रोजगार के लिये कोचिंग जयपुर में करते है उन्हें अब जयपुर नही जाना होगा उन्ही कोचिंग की व्यवस्था हर पंचायत मुख्यालय पर निशुल्क की जाएगी जिससे आपके नजरो के सामने आपके बच्चे व बच्चियां यंही कोचिंग कर सरकारी नोकरी मिल सकेगी।
वही विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि देश की जनता ने भाजपा की कथनी व करनी को देख लिया यही वजह है आपके आशीर्वाद से हिमाचल प्रदेश ए कर्नाटक में इनका डबल इंजन सीज हो गया है और अब राजस्थान सहित कई राज्यो व दिल्ली में भी इनका डबल इंजन सीज होने वाला है आज इन्होंन नोटबन्दी ए जीएसटी ए व अग्निवीर के नाम पर देश की जनता को परेशान करके रख दिया है इनके पास विकास नाम की कोई चीज नही है जब भी इनसे विकास की बात करते तो यह मंदिर .मस्जिद की बात करने लग जाते है । राजस्थान में 30 साल का इतिहास इस बार टूटने जा रहा है और कांग्रेस की सरकार रिपीट होने जा रही है आपका प्रत्याशी सोलंकी मजबूत नेता है इसे काम करने व कराने की पूरी अटकलें है इसने आपके क्षेत्र का बहुत विकास करवाया है बचे हुए कार्यो को करवाने के लिये इन्हें मेरे साथ दुबारा जीताकर विधानसभा में पहुंचो यह छात्र वर्ग से ही संघर्ष करता आया है । सभा मे भाजपा छोडक़र कांग्रेस में आये अमीन पठान ए नगरपालिका चेयरमैन कमलेश बेरवा ए पूर्व चेयरमैन अब्दुल हमीद खोखर ए राजेन्द्र गुर्जर ए ब्लॉक अध्यक्ष भरत लाल मीना ए नगर अध्यक्ष केलाश शर्मा ए सीताराम नेनिवाल ए जोहरी लाल ए नगरपालिका के पार्षद ए चाकसू ए माधोराजपुरा व कोटखावदा से पंचायत के सरपंच सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे ।