उदयपुर, 4 मई(ब्यूरो)। राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक होम्योपेथी चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से कृषि भवन के सभागार में विद्यार्थियों की ओर से आयोजित वार्षिकोत्सव ‘रिद्म 2023’ का शुभारंभ कुलपति कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, प्राचार्य डॉ. राजन सूद ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह में विद्यार्थियों ने राजस्थानी रिमिक्स, एकल गायन, एकल नृत्य, समुह नृत्य, केट वॉक के साथ साथ विद्यार्थियों ने पंजाबी रिमिक्स गानों पर जमकर प्रस्तुतियॉ दे अतिथियो का मन मोह लिया। महाविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देते हुए प्रो. सारंगदेवोत ने भावी चिकित्सकों का आव्हान किया कि वे अपने केरियर की शुरूआत ग्रामीण क्षेत्रों से करे।
2023-05-04