राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सद्भावन दौड का हुआ आयोजन,विजेताओं को किया गया सम्मानित

Share:-

कोटा 2 अक्टूबर :राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में सोमवार को क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा 5 कि.मी. की सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह ने प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र से आरंभ हुई सद्भावना दौड में लगभग 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिला खेल अधिकारी अब्दुल अजीज पठान ने बताया कि इस सदभावना दौड़ मे प्रथम 3 पुरूष एवं प्रथम 3 महिला विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रेक सूट देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि पुरूष व महिला वर्ग में अनिल शिंदे व हेमलता प्रथम, अतुल कुल्हापुरे आरती द्वितीय, अनंत तथा गरिमा तृतीय स्थान पर रहे।

सद्भावना दौड़ से पूर्व जेन कोमल रेलवानी ने जुम्बा द्वारा वार्मअप करवाया। अल्ट्रारनर शक्ति सिंह, आयरन मैन मेग्रेश गुप्ता, राहुल सेठी ने प्रतिभागियों को मोटीवेशन स्पीच दी। इस अवसर पर फुटबॉल कोच मधु चौहान, ताइक्वॉन्डो कोच अब्दुल वहीद, हॉकी कोच हर्षवर्धन चुण्ड़ावत तथा अल्पकालिक प्रशिक्षको में से खेलो इण्ड़िया बॉक्सिंग कोच प्रीतम सिंह, वॉलीबॉल कोच अब्दुल वाहिद, पिस्टल शूटिंग कोच संजीत खॉन, एथलेटिक कोच तेजकॅवर, जूड़ो कोच आबिद शेख, हॉकी कोच दीपक सिंह निनामा, कुश्ती कोच विष्णु प्रजापत, आर्चरी कोच अभिषेक सुवालका वेट लिफटिंग कोच शिव शंकर मीना आर्चरी कोच कविता सैन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *