विधायक कल्पना देवी ने किया पोस्टर विमोचन
कोटा 2 अक्टूबर :महिला उद्यमियों को मंच पहचान व आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए रोटरी क्लब पद्मिनी द्वारा 15—16 अक्टूबर को कलर एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है। क्लब अध्यक्ष सुषमा बंसल व सचिव दीप्ति राजावत ने बताया कि कलर एग्जीबिशन के माध्यम से महिलाओं को मंच देकर उनके छोटे—छोटे उत्पादों को नई पहचान दी जाएगी। 15 व 16 अक्टूबर को झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित कलर एक्जीबिशन में 100 से अधिक स्टॉल लगेगी जिसका संचालन मात्र महिलाएं ही करेंगी और जिसमें कई स्टॉल महिलाओं को निशुल्क भी उपलब्ध करवाई गई है।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं वरिष्ट उपाध्यक्ष शिखा बाटला ने बताया कि इस एग्जीबिशन का पोस्टर विमोचन लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने किया। उन्होने क्लब के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि कलर मात्र महिलाओ को नई पहचान व आर्थिक सम्भल नहीं देगा अपितु उनके आत्मविश्वास को भी बढोतरी दर्ज करेगा। उन्होने कहा कि महिलाओं को आगे लाने के लिए यह सराहनीय पहल है। सचिव दीप्ति राजावत ने बताया कि एग्जीबिशन के सहयोग से क्लब शिक्षा के क्षेत्र में प्रोजेक्ट लाकर विद्यार्थियों की मदद का प्रयास करेगा।
इस अवसर पर क्लब सदस्य शशि अग्रवाल,भावना ठाकुर,नीता सिंह,विधि कोहली,अनिता चौधरी,कवल आंन्नद सपना सोनी आदि सदस्य उपस्थित रहे।