झालावाड़ जिले के असनावर रेंज अधीन नाका गोरधनपुरा के ग्राम तेलिया खेड़ी में 25 बीघा वन भूमि से अतिक्रमण हटाया। सहायक वन संरक्षक संजू कुमार शर्मा के अनुसार ग्राम तेलिया खेड़ी में वन भूमि पर लूज स्टोन की दीवार तथा टापरी बनाकर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था, जो स्थानीय लोगों के मवेशी वन भूमि में नहीं चरने देता था। जिससे ग्रामीणों द्वारा दर्ज परिवाद पर कार्यवाही करते हुए रेंज असनावर गश्ती दल व नाका गोरधनपुरा स्टाफ द्वारा लूज स्टोन वाल को हटा कर लगभग 25 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।
कार्यवाही के दौरान बाबूलाल नागर , जय सिंह, सरिता शर्मा, वनपाल, रामस्वरूप गुर्जर, प्रदीप चौहान अनिल कुमार, वनरक्षक एवं रसीद कैटल गार्ड उपस्थित रहे।
2023-09-30