मल्लातलाई में दो गुटों में खूनी संघर्ष, एएसआई सहित 4 पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, विभागीय जांच भी

Share:-

उदयपुर, 22 जुलाई(ब्यूरो)। शहर के मल्लातलाई क्षेत्र में दो दिन पहले दो गुटों में छिड़े खूनी संघर्ष मामले में पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने एक एएसआई सहित 4 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी आदेश के अनुसार ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एएसआई अमरसिंह, हैड कांस्टेबल लोकेश कुमार, कांस्टेबल प्रकाश विश्नोई और कांस्टेबल गोविंद सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।
मिली जानकारी को अनुसार 16 जुलाई को एक सफाईकर्मी को थप्पड़ मारने से विवाद शुरू हुआ था। उसके अगले दिन 17 जुलाई को भी दोनों गुटों में झगड़ा हुआ था, जिसकी शिकायत अंबामाता थाने में की गई थी। लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
पुलिस की लापरवाही की वजह से ही 19 जुलाई की रात दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें 3 लोग गंभीर घायल हो गए। जिसके बाद एक पक्ष ने पुलिस पर सवाल उठाए थे और पूर्व में ही कार्रवाई करने की बात कही थी। इसको लेकर वाल्मीकि समाज ने जिला कलक्ट्रेट पर शुक्रवार को प्रदर्शन कर दूसरे पक्ष के हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कदम उठाए जाने की मांग की थी।
यह था मामला
गत 16 जुलाई को सज्जननगर कच्ची बस्ती में निगम के सफाईकर्मी अंकित कंडारा तथा प्रदीप चनाल आॅटो लेकर कचरा लेने गए थे। जहां रेहान, शाहनवाज, मकदुम ने उनसे मारपीट की थी। जिसकी शिकायत उन्होंने अंबामाता थाने में की। उसके अगले दिन इन्हीं आरोपियों ने उनसे मारपीट की। इसकी सूचना भी थाने को दी थी लेकिन पुलिस ने लापरवाही बरती। जिसके बाद 19 जुलाई को रात साढ़े नौ बजे रेहान, शाहनवाज तथा अन्य पंद्रह—बीस आरोपी बाइकों से हथियारों के साथ आए तथा बाबूलाल चनाल, अंकित और प्रदीप के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद दोनों गुटों में खूनी संघर्ष छिन गया, जिसमें बाबूलाल सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जबकि हमलावर कॉलोनी में खड़े चौपहिया वाहनों में तोड़फोड़ मचाते हुए फरार हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *