जोधपुर में पहली बार रोबोट करेंगे परेड

Share:-

यूथ को टेक्नोलॉजी से अवेयर करने के लिए आयोजित होगा कार्यक्रम

जोधपुर। टेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स के क्षेत्र में यूथ को जागरूक करने के लिए जोधपुर के एमबीएम यूनिवर्सिटी की ओर से पहल की गई है। पहली बार नवाचार के तौर पर रोबोट एक साथ भारत का नक्शा बनाते नजर आएंगे। खास बात यह है कि इन रोबोट को यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले स्टूडेंट ने ही बनाया है। पहली बार इस तरह का नवाचार यूनिवर्सिटी में किया जा रहा है। इसमें स्कूल, कॉलेज के स्टूडेंट्स को भी इन्वाइट किया गया है। यदि आप भी रोबोट की परेड को देखने में इच्छुक हैं तो 17 सितंबर को यहां आकर देख सकते हैं।
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा ने बताया कि 15 सितंबर को यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग डे सेलिब्रेशन होता है। इसके तहत 15, 16 और 17 सितंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम होते हैं। इसी कड़ी में 17 सितंबर को रोबोटिक परेड निकाली जाएगी। इसमें खासतौर पर महिलाओं को मौका दिया जाएगा। इसे वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास भी किया जाएगा। इसमें टिंकर टेकी और मारवाड़ स्टार्टअप का भी सहयोग रहेगा। यूनिवर्सिटी में नवाचार के तौर पर पहली बार इस तरह का कार्यक्रम होने जा रहा है। इससे यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले स्टूडेंट को नवीन टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देना है। इन रोबोट को यहां पढऩे वाले स्टूडेंट्स ने ही तैयार किया है। इसमें अन्य स्कूल, कॉलेज के स्टूडेंट्स को भी इन्वाइट किया जा रहा हैं। इस परेड से उन्हें मोटिवेशन भी मिलेगा। यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी कमलेश कुम्हार ने बताया इसमें 110 गर्ल्स स्टूडेंट्स शामिल रहेगी। ये इन रोबोट को कंट्रोल करते हुए भारत का नक्शा बनाएगी। इसका उद्देश्य टेक्नोलॉजी एजुकेशन और करियर की तरफ गर्ल्स को मोटिवेट करना है। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को यूनिवर्सिटी में किया गया इस दौरान डॉक्टर जयश्री वाजपेई, प्रियंका मेहता, टिंकल टेकी की संस्थापक मनिष्का दुबे, मारवाड़ी स्टार्टअप कम्युनिटी मेंबर नारायण आनंद, अशोक, शेफाली, शुभम, अंशिका मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *