गुणवत्तापूर्ण सडक़ निर्माण कार्य नहीं होने पर होगी कार्यवाही: जिला कलक्टर

Share:-

सडक़ों के निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित, जोनवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जोधपुर। शहर में नवीन स्वीकृत सडक़ों और पेचिंग कार्य के संबंध में शुक्रवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सार्वजनिक निर्माण विभाग और जोधपुर विकास प्राधिकरण की नवीन स्वीकृत सडक़ों और पेचिंग कार्यों के लिए जोनवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को जोनवार कार्यों की अद्यतन प्रगति और प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गुप्ता ने स्वीकृत सडक़ों के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण के निर्देश दिए। साथ ही जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि कार्यकारी एजेंसी के कनिष्ठ अभियंता मौके पर रहकर पेचिंग कार्य सुनिश्चित करवाएंगे। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों की विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। गुप्ता ने हमेशा टूटने वाली सडक़ों की इंटरलॉकिंग करने और स्वीकृत सडक़ों के अलावा अन्य मरम्मत योग्य सडक़ों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, आरयूआईडीपी के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) संजय कुमार, डिस्कॉम सचिव (प्रशासन) राजेंद्र कुमार डांगा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर प्रथम) प्रकाशचंद्र अग्रवाल, सहायक कलक्टर प्रियंका बिश्नोई, जेडीए उपायुक्त मृदुला शेखावत और नगर निगम उपायुक्त अदिति पुरोहित सहित सम्बन्धित विभागों के अभियंतागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *