अजमेर 25 मई ड्यूटी से अवकाश लेकर घर लौट रहे पुलिस कांस्टेबल की गुरुवार को मांगलियावास थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मांगलियावास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कॉन्स्टेबल के शव को जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के द्वारा सूचना परिजनों को दी गई है। मांगलियावास थाना पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी है।
मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील ताडा ने बताया कि सराधना चौकी के नजदीक मसानिया भैरव धाम के नजदीक दूदू निवासी कॉन्स्टेबल राजू (28)पुत्र लक्ष्मीनारायण चौधरी की कार का एक्सीडेंट हो गया।
कॉन्स्टेबल राजू राजसमंद जिले के राजनगर थाने में तैनात था। गुरुवार को वह छुट्टी लेकर के कार से अपने घर दूदू जा रहा था। हादसे में कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही हॉस्पिटल में पुलिस उपाधीक्षक छवी शर्मा, कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंची और घटना की जानकारी ली। एक्सीडेंट कैसे हुआ इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। परिजनों के अजमेर पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
2023-05-25