जैसलमेर News : क्रेटा कार असंतुलित होकर पुलिए से टकरा कर पलटी चालक की मौत

Share:-

जैसलमेर जिले के लाठी थाना क्षेत्र के सोढाकोर गांव के पास सोमवार देर शाम को ओवरटेक के प्रयास में एक क्रेटा कार असंतुलित होकर पुलिए से टकरा कर पलटी खा गई। कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर लाठी पुलिस घटना पर पहुंची व राहत व बचाव कार्य शुरु किये।

लाठी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सोढाकोर गांव के पास सोमवार देर शाम एक चारे भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सोढाकोर से लाठी गांव की तरफ आ रही थी। इस दौरान जैसलमेर से जोधपुर की तरफ जा रही क्रेटा कार ने ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस बीच कार का संतुलन बिगड़ने से कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुलिए से टकराते हुई पलटी खा गई। जिससे कार चालक अभिषेक पुत्र अजयसिंह गहलोत (35) निवासी जोधपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घनश्यामसिंह वर्ष पुत्र मोहनसिंह राजपुरोहित (40) निवासी थोब ओसिया गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद धमाके की आवाज सुनकर आसपास से काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कार में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला तथा गंभीर रुप से घायल घनश्याम को लाठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया। सूचना पर लाठी पुलिस थाने से थानाधिकारी खेताराम सियोल, सहायक उप निरीक्षक अर्जुनराम बिश्नोई, भैराराम नाई मय जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जांच शुरु की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *