गाय को बचाने के चक्कर में पलटा खाद्य तेल से भरा टैंकर – लोगों में तेल लूटने की मची होड़

Share:-

जमवारामगढ़, 8 अक्टूबर : रविवार को दौसा- मनोहरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाय को बचाने के फेर में एक खाद्य तेल से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने की सूचना कुछ ही देर में आग की तरह फैल गई। खाद्य तेल लेने के लिए लोगों को जो बर्तन मिला उसी में तेल भरकर ले गए। ग्रामीणों में करीब 3 घंटे तक तेल लूटने की होड़ मची रही। इसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तेल लूटने वाले लोगों को रोका।
रायसर थाना पुलिस ने बताया कि दौसा मनोहरपुर हाईवे पर रविवार अल सुबह उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ धामपुर भोगपुर निवासी चालक तबरेज पुत्र मोहम्मद जिब्राईल महाराष्ट्र से रिफ ाइंड तेल टैंकर में भरकर दौसा मनोहरपुर हाईवे से पंजाब जा रहा था। हाईवे पर थाना क्षेत्र के भट्टकाबास गांव के समीप एक मवेशी को बचाने के चक्कर में चालक का संतुलन बिगड़ गया और टैंकर हाईवे से करीब 10 फ ीट नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में चालक को मामूली खरोच आई है। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *