चाकसू 27 मई /आमीन खान / नेशनल हाइवे बाइपास 52 पर शनिवार की शाम को एक बाइक ने पैदल चल रहे राहगीर के टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी वही टक्कर के बाद बाइक सवार बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया । वही गुस्साए लोगों ने मृतक के शव को हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया ओर मोके पर लोगो की भीड़ जमा हो गयी इस पर चाकसू पुलिस मौके पर पहुंची ओर गुस्साए लोगों को शांत कर जाम को खुलवाया ओर मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है । मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को नेशनल हाइवे 52 के पास एक बाइक ने राहगीर के टक्कर मार दी जिससे राहगीर रामकिशन मीना खाजलपुरा की मौत हो गयी । वही रामकिशन की मौत के बाद आसपास के सेकड़ो लोग मौके पर जमा हो गए और मृतक के शव को सड़क के बीच रखकर प्रदर्शन करने लगे और जाम लगा दिया बाद में मोके पर पुलिस पहुंची और यातायात को डायर्वजर्न करवाया लोगो समझाकर जाम खुलवाया ओर शव को एम्बुलेंस में रखवाकर मोर्चरी में रखवाया । वही पुलिस ने मौके पर से पड़ी बाइक को भी जब्त कर थाने ले आयी ।
2023-05-27