नोखा सर्किल के पुलिस थाना जसरासर क्षेत्र में शादी समारोह से वापस आते वक्त कैंपर गाड़ी पलटने से एक युवक की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। वही कुछ सवारियों को मामूली चोटे आई है। जानकारी के अनुसार थावरीया व बगसेऊ के बीच कैंपर पलटने से तीन लोग घायल हुए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को नोखा की जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने मुनिराम मेघवाल (32) निवासी झाड़ेली को मृत घोषित कर दिया और झाड़ेली निवासी रामेश्वरलाल मेघवाल (45) व मुकाम निवासी विजयपाल मेघवाल (18) घायल को प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया। मुनिराम का शव नोखा की बागड़ी अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखी हुई है। जिसका आज पोस्टमार्टम होगा। सूचना मिलने पर भंवरलाल तरड़ ने नोखा अस्पताल पहुंचकर घायलों की सुध ली।
बता दें कि कैंपर सवार सभी सवारियां बगसेऊ गांव में किसी शादी समारोह में जाकर वापस झाड़ेली आ रहे थी । बगसेऊ और थावरिया के बीच बड़ा खड्डा होने के कारण कैंपर गाड़ी पलट गई।
हादसे के बाद मचा कोहराम
हादसे के बाद ग्रामीण घायलों को नोखा के जिला अस्पताल लेकर आए। इस दौरान चिकित्सक द्वारा झाड़ेली के मुनीराम मेघवाल के मृतक घोषित करने पर परिवार में कोहराम मच गया।