चंदवाजी में आधी रात को आरटीओ की जीप को आधा किलो मीटर तक घसीट ले गया ट्रक चालक

Share:-

कार के उड़े परखच्चे 5 लोग थे जीप में सवार एक की मौत‌

हरमाड़ा अजमेर दिल्ली हाइवे पर रविवार देर रात तीन बजे एक ट्रक चालक ने कोहराम मचा दिया। उसने आरटीओ कार्मिकों की जीप को न केवल टक्कर मार दी, बल्कि जीप को करीब पांच सौ से छह सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया। जब ट्रक चालक ने ट्रक रोका तब तक एक गार्ड की दर्दनाक मौत हो चुकी थी और जीप में फंसे हुए चार कार्मिक घायल हो गए थे। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें एक इंस्पेक्टर की हालत बेहद गंभीर है। आरटीओ की जो टीम जयपुर के चंदवाजी क्षेत्र में चालान काट रही थी वह टीम जयपुर शहर के विद्याधर नगर आरटीओ सेकंड क्षेत्र में तैनात है। फिलहाल पुलिस ने देर रात क्षतिग्रस्त जीप और ट्रक को बरामद कर लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ इंस्पेक्टर रवि दत्त की अगुवाई में आरटीओ गार्ड और अन्य स्टाफ चंदवाजी थाना इलाके में स्थित मानपुरा माचेडी क्षेत्र में तैनात था। इंसपेक्टर अपनी जीप में बैठे थे और आरटीओ गार्ड और अन्य स्टाफ हाइवे से होकर गुजरने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे थे, खास तौर पर ट्रकों की। बताया जा रहा है कि एक ट्रक की चैकिंग करने के लिए उसे रोकने की कोशिश की तो ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका और ट्रक को आरटीओ टीम की ओर मोड़ दिया। बचने के लिए सभी जीप में घुस गए।ट्रक चालक ने जीप को जोरदार टक्कर मारी और जीप को ट्रक में फंसाता हुआ करीब आधा किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक ले गया। जब ट्रक थमा तब तक आरटीओ गार्ड दशरथ सिंह की मौत हो चुकी थी। उसके बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर वहां से भाग गया। किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। चंदवाजी पुलिस ने चारों घायलों को चंदवाजी के नजदीक ही निम्स अस्पताल में भर्ती कराया है। इंस्पेक्टर रवि दत्त की हालत गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *