बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 2 भाइयों की मौत – 12 बाराती घायल

Share:-

करौली, 5 मई : करौली के ससेड़ी मोड़ के पास घाटी में शुक्रवार को बारातियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई और 12 बाराती घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा करौली जिले के सदर थाना इलाके में शुक्रवार शाम 6:30 बजे हुआ।
थानाधिकारी कृपाल सिंह ने बताया कि ससेड़ी के नाहरदह गांव से विनोद पुत्र सूरज और उसके भाई की बारात मंडरायल के टोंके पुरा गई थी। शुक्रवार शाम गांव से बारात ट्रैक्टर-ट्रॉली में रवाना हुई। ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे ही ससेड़ी मोड़ के पास घाटी में पहुंची अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से उसमें सवार 18 बाराती नीचे दब गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना पर स्थानीय लोग, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को करौली हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद पुष्पेंद्र (12) और अरविंद (10) पुत्र विक्रम सिंह निवासी दुर्गेसी घटा को मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली से पलटने से दो भाइयों की मौत की सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया।

ये हुए घायल
सदर थानाधिकारी ने बताया कि हादसे में देवेंद्र (15) पुत्र देवी सिंह निवासी नाहर दह, देवी सिंह (30) पुत्र रामफू र, बिरमा (35) पुत्र बाबू, लवकुश (12) पुत्र बिरमा, अंकुश (9) पुत्र गजानंद निवासी नाहर दह, मनकेश (18) पुत्र मोहन निवासी दुर्गेसी घटा, श्रीलाल (38) पुत्र जगन निवासी दुर्गेसी घटा, राम लखन (12) पुत्र हरिराम निवासी भंवरपुरा, राजेश पुत्र बिरमा निवासी भंवरपुरा, रामवीर पुत्र मनसुख निवासी ससेड़ी, लवकुश पुत्र नरसी लाल निवासी भंवरपुरा, ऋ षिकेश पुत्र मुंशी निवासी नाहर दह का करौली हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *