मानपुरा माचेड़ी दिल्ली अजमेर एक्सप्रेस हाइवे पर चंदवाजी थाना इलाके में घटवाड़ा पुलिया पर बुधवार दोपहर एक केमिकल से भरा टैंकर आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसा।हादसे में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको पुलिस ने निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया है।वही दुर्घटना के बाद हाईवे पर यातायात बाधित हुआ।
जानकारी के अनुसार दिल्ली अजमेर एक्सप्रेस हाइवे पर एक केमिकल से भरा टैंकर दिल्ली की ओर से जयपुर की ओर जा रहा था कि घटवाड़ा पुलिया पर आगे चले रहे ट्रेलर में जा घुसा।हादसे में केंटर का केबिन पूरी तरह से श्रतिग्रस्त हो गया और टैंकर चालक केबिन में फंस गया।सूचना पर पहुची पुलिस ने टैंकर चालक जेठाराम निवासी जैसार थाना रामसर जिला बाडमेर को केबिन से निकला।चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था।पुलिस ने घायल को नजदीक के निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया।वही ट्रोला चालक ट्रेलर लेकर मोके से फरार हो गया।दुर्घटना के बाद हाइवे का यातायात बाधित हुआ और करीबन एक किलोमीटर तक जाम लग गया।पुलिस ने श्रतिग्रस्त टैंकर को एक तरफ करवा यातायात सुचारू करवाया।
2023-09-27