आरएलपी ने जारी की अपनी पहली सूची, नागौर सांसद बेनीवाल खुद खींवसर से उतरे

Share:-

3 विधायको में से मेडता व भोपालगढ़ में टिकट रिपीट किए

नागौर (प्रमोद आचार्य) । आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। उन्होंने कुल 10 सीटों पर प्रत्याशी पफाइनल किए हैं। अपनी पार्टी के वर्तमान में 3 विधायकों में से मेडता से इंदिरा बावरी तथा भोपालगढ से पुखराज गर्ग को रिपीट किया है जबकि खींवसर से अपने ही भाई नारायण बेनीवाल का टिकट काट खुद हनुमान बेनीवाल खींवसर से मैदान में उतरे हैं। ये सीट उनकी परम्परागत सीट है तथा वर्ष 2008 से बेनीवाल यहां से खुद जीतते आ रहे हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में भी बेनीवाल से खींवसर सीट से ही जीत की हैट्रिक लगाई थी मगर वर्ष 2019 के चुनावों में भाजपा से गठबंधन कर वे नागौर सीट से लोकसभा के लिए चुने गए तब यहां हुए उप चुनावों में नारायण बेनीवाल विधायक चुने गए थे। चूंकि नाारायण बेनीवाल ही आरएलपी के चुनावों का मैनजमेंट देखते आ रहे हैं इसलिए उन्हें फिलहाल किसी भी सीट से प्रत्याशी नहीं बनाया गया है। उधर परबतसर से अभी हाल ही में कांग्रेस छोड आए वरिष्ठ नेता लच्छाराम बडारडा को आरएलपी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

इन सीटों की घोषणा बाकी

आरएलपी ने मेडता, परबतसर व खींवसर में ही अपने उम्मीदवर तय किए हैं जबकि नागौर, जायल, डेगाना, डीडवाना, मकराना, लाडनूं, व नावां को अभी होल्ड पर रखा है। नागौर सीट इस बार सर्वाधिक हॉट सीट बनी हुई है। यहां भाजपा ने कांग्रेस छोडकर आई पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपना प्रत्याशी उतारा नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस की एक और लिस्ट आने के बाद ही बेनीवाल यहां आरएलपी प्रत्याशी की घोषणा करेंगे।

आरएलपी ने इन सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

खींवसर – हनुमान बेनीवाल
भोपालगढ- पुखराज गर्ग
मेडता- इंदिरा देवी बावरी
परबतसर- लच्छाराम बडारडा
कोलायत- रेवंतराम पंवार
सहाडा- बद्रीलाल जाट
बायतू- उम्मेदराम बेनीवाल
सरदारशहर- लालचंद मूंड
सांगानेर- महेश सैनी
जोधपुर शहर- डा अजय त्रिवेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *