टोंक:राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर टोंक के दूनी में पहुंचे। उन्होंने यहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के देवली-उनियारा प्रत्याशी डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अपनी ताकत को पहचानो । प्रत्येक खातेदार को बजरी की लीज मिले, बेरोजगारों को रोजगार मिले, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें कम हो इस बात के लिए आपको वोट करना है। टोल मुक्त रोड हो
चंद्रशेखर ने कहा कि बस में पेपरलीक हो जाता है। विधायक और मंत्री के रिश्तेदार नौकरी पाते है। नौजवान तमाशा देखता रह जाता है। जहां भाजपा की सरकार है या राजस्थान की सरकार हो ये एक-दूसरे से कंप्टिशन कर रहे है कि हमारे प्रदेश में ज्यादा अन्याय होगा। जिस देश में महिलाओं को देवियों को तरह पूजा जाता हो उसे प्रदेश और देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है तो ऐसी सरकारों का आपके जीवन में क्या फायदा