जोधपुर। राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में चल रही हड़ताल के बीच डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज से जुड़े मथुरादास माथुर हॉस्पिटल, उत्मेद हॉस्पिटल और महात्मा गांधी हॉस्पिटल में रेजिडेंट डॉक्टर वापस काम पर लौट चुके हैं। इससे मरीजों व उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है। इधर राइट टू हेल्थ बिल को लेकर शुक्रवार को भी शहर के ज्यादातर प्राइवेट हॉस्पिटल बंद रहे। वहीं मेडिकल चौराहे के पास प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक और डॉक्टरों का क्रमिक अनशन आज तेरहवें दिन भी जारी रहा।
राइट टू हेल्थ बिल को लेकर इन दिनों शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक धरना देकर विरोध जता रहे हैं। प्राइवेट हॉस्पिटल डॉक्टर के समर्थन में हड़ताल पर गए रेजिडेंट डॉक्टर अब काम पर लौट आए हैं। डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज ने 90 जूनियर रेजिडेंट को नियुक्ति भी दी है। इनमें से अधिकांश ने ज्वॉइन भी कर लिया है। वही रेजिडेंट डॉक्टर के काम पर लौटने की वजह से अब यहां आने वाले मरीजों को भी राहत मिली है क्योंकि रेजिडेंट डॉक्टर के अभाव में कई ऑपरेशन टाल दिए गए थे।
2023-03-31