रिफाइनरी में नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों से खिलवाड़ साक्षात्कार के लिए बुलाकर कंपनी हुई गायब, आवेदकों ने किया हंगामा

Share:-

जोधपुर। एक कंपनी ने विज्ञापन के जरिये पचपदा रिफाइनरी में नौकरी के लिए सैकड़ों युवाओं को आज पावटा स्थित किसान भवन में बुलाया। साक्षात्कार के लिए सुबह किसान भवन में सैकड़ों की संख्या में युवा एकत्रित हुए। विज्ञापन में पचपदरा रिफाइनरी में सुरक्षाकर्मी लगाने की बात कही गई थी लेकिन जब युवा पहुंचे तो यहां कंपनी का कोई प्रतिनिधि नहीं मिला। इसके बाद इन लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामले की जानकारी होने पर उदयमंदिर पुलिस किसान भवन पहुंची और हंगामा कर रहे युवाओं को शांत किया।

दरअसल एसआरएस शील्ड नाम की कंपनी की ओर से एक विज्ञापन वायरल किया गया। इसमें जोधपुर के किसान भवन में तीन दिन तक सुरक्षाकर्मियों के लिए साक्षात्कार होने की बात कही गई। यह सभी सुरक्षाकर्मी पचपदरा की रिफाइनरी में लगाने का दावा किया गया। शुक्रवार सुबह जब किसान भवन में जोधपुर और आसपास के जिलों से युवा पहुंचे तो यहां कोई भी कंपनी का प्रतिनिधि नहीं मिला। इसके बाद यहां युवाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। युवाओं ने बताया कि इस कंपनी की ओर से बुधवार और गुरुवार दो दिन तक किसान भवन में ही साक्षात्कार लिए गए। इसमें जो लोग सेसलेक्ट हुए उनसे सिक्योरिटी राशि भी ली गई। सिक्योरटी राशि को लेकर पूरी तरह खुलासा नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *