जयपुर, 6 मई (ब्यूरो): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान एसएमएस स्टेडियम में होने वाले मैच में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से मनमर्जी के हॉर्डिंग लगाए जा रहे हैं। इससे नगर निगम को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा हैं। साथ ही मैच के दौरान स्टेडियम में भारी लापरवाही देखने को मिली। स्टेडियम में जगह-जगह कचरे के ढेर पड़े हैं। फायर उपकरण नदारद हैं। दमकलों को अनुपयोगी जगह खड़ा किया जा रहा हैं। ऐसे अनेक समस्याओं को लेकर ग्रेटर नगर निगम की लाइसेंस, हॉर्डिंग और फायर समिति के चेयरमैनों ने कड़ी नाराजगी जताई हैं। इस संबंध में उन्होंने महापौर और आयुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की हैं।
फायर समिति चेयरमैन पारस जैन ने बताया कि एसएमएस स्टेडियम में आईपीएच मैच के दौरान भारी लापरवाही बरती जा रही हैं। शुक्रवार को लाइसेंस समिति के चेयरमैन रमेश सैनी और होर्डिंग समिति चेयरमैन प्रवीण यादव के साथ स्टेडियम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो सामने आया कि दमकल वाहन गलत जगह खड़ा था। आग बुझाने के छोटे-छोटे सिलेंडर कुछेक जगह ही मिले। उनको चलाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। किसी भी तरह की घटना होने पर समुचित व्यवस्था नहीं थी। इसके बाद स्टेडियम के किचन का निरीक्षण किया तो वेज और नॉनवेज खाना एक ही टेबल पर रखा था। चारों और गंदगी का आलम था। हैंड मास्क लगाए बिना खाना बनाकर खिलाया जा रहा था। मैच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। स्टेडियम में होर्डिंग की भरमार थी। जबकि निगम से इनकी अनुमति नहीं ली गई हैं। आरसीए की इस मनमर्जी के कारण निगम को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा हैं। हॉर्डिंग चेयरमैन इलेक्ट्रिक वाल्स की भरमार थी, साथ ही अवैध पर्दे एवं ग्लोजाइन बोर्ड बिना अनुमति के सैकड़ों की तादाद में लगे हुए थे। सभी कमियों की रिकॉर्डिंग जीपीएस लोकेशन सहित ली गई है। एक्जिट की वव्यस्था नहीं थी।
संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की तैयारी
आरसीए की मनमर्जी के खिलाफ निगम सख्त कार्रवाई के मूड में हैं। निगम की ओर से उक्त कंपनी को नोटिस दिया जाएगा। फायर, होर्डिंग और लाइसेंस समिति की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट महापौर व आयुक्त को प्रस्तुत की गई हैं। यह कदम आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा और नगर निगम के राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए किया जा रहा हैं।
टिकट की कालाबाजारी रोकने में फेल
तीन साल के लंबे इंतजार के बाद जयपुर में आईपीएल मैच हो रहे हैं। इसलिए क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह हैं। वहीं कालाबाजारी करने वालों ने स्थिति को भांपते हुए टिकटों को एडवांस में ही खरीद लिया। जिन्हें अब चार से पांच गुना दाम पर लोगों को बेच रहे हैं। खास बात यह कि टिकटों की कालाबाजारी पर आरसीए और राजस्थान रॉयल्स टीम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्रिकेट प्रेमी दुविधा में हैं। उन्हें पता ही नहीं कि टिकट कहां से मिलेगा। क्योंकि काउंटर्स पर टिकट नहीं मिल रहे हैं। मजबूरन उन्हें महंगे टिकट खरीदने पड़ रहे हैं।
2023-05-07