भारतीय रिजर्व बैंक ने कई बैंकों में लावारिस जमाओं (अनक्लेम्ड डिपॉजिट) को ट्रैक करने में मदद के लिए UDGAM नामक एक केंद्रीकृत वेब पोर्टल शुरू किया है।
UDGAM का मतलब ‘अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स – गेटवे टू एक्सेस इन्फॉर्मेशन (Unclaimed deposits – gateway to access information) पोर्टल को रिजर्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।
यूजर फिलहाल इस पोर्टल पर उपलब्ध सात बैंकों में अपनी लावारिस जमा राशि की डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं। इसमें SBI, PNB, सेंट्रल बैंक, DBS बैंक, साउथ इंडियन बैंक, धन लक्ष्मी बैंक और सिटी बैंक शामिल हैं।