जोधपुर। सुमित्रा सेवा संस्थान व सुमित्रा फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में निरन्तर 60 दिन 60 शिविर के बैनर का विमोचन पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने किया। साथ ही उन्होंने सभी रक्तदाताओं, संस्थाओं व समाजसेवियों के साथ जुड़कर मानव सेवार्थ कार्य करने का आह्वान किया।
संस्थान प्रवक्ता सुदर्शन उपाध्याय ने बताया कि नगर निगम दक्षिण स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर व संस्थान संस्थापक जयवीर चौधरी व समस्त टीम द्वारा जोधपुर से प्रथम शिविर की शुरुआत की गई जो कि पूरे देश में लगाए जा रहे है। सभी जगह प्रभारी नियुक्त किए गए है जिसकी जानकारी होने पर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने महाअभियान की सफलता की शुभकामनाएं दी।
2023-05-27