उदयपुर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 20 जून को, पोस्टर विमोचन

Share:-

उदयपुर, 27 मई ( ब्यूरो )। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति उदयपुर के तत्वावधान में 20 जून को उदयपुर शहर के प्रसिद्ध प्राचीन जगदीश मंदिर से निकलने वाली रथयात्रा के लिए पोस्टर का विमोचन शनिवार को किया गया। इस दौरान भगवान जगन्नाथ स्वामी को पीले चावल पधराकर रथयात्रा में पधारने की अरज की गई।

समिति के मीडिया प्रभारी राजेंद्र सेन ने बताया कि जगदीश मंदिर परिसर से 20 जून को जगदीश मंदिर से निकलने वाली रथ यात्रा की भव्यता और प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से दो पोस्टर का विमोचन जगन्नाथ स्वामी की जय जय कार के साथ समिति के पदाधिकारी एवं सर्व समाज संगठनों के प्रमुखों द्वारा किया गया। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना तथा रथ समिति के अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली ने भगवान के समक्ष पीले चावल पधराकर निमंत्रण दिया।

इस अवसर पर घनश्याम चावला, प्रेम सिंह शक्तावत मनोज मेहता, प्रकाश अग्रवाल, अशोक परिहार, भूपेंद्र धाभाई, गजेंद्र सिंह राठौड़, पुरुषोत्तम सुखवाल, मुकेश खटीक, प्रदीप सेन, अमर सिंह सांखला, हेमेंद्र पुजारी आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *