जोधपुर। रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के लिए साक्षात्कार 19 से 21 जून तक होगा।
जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) अश्विनी गुर्जर ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) कार्यालय जिला परिषद भवन कलेक्ट्रेट परिसर में होगा तथा इनके चयन के लिए आवंटन सलाहकार समिति में सदस्यो के द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तहसील ओसियां, बालेसर, भोपालगढ़ व नगर पालिका बिलाड़ा के लिए 19 जून को सुबह 11 बजे तथा तहसील शेरगढ़, देचु के लिए दोपहर दो बजे साक्षात्कार होगा। इसी प्रकार 20 जून को सुबह 11 बजे नगर पालिका फलोदी के लिए तथा तहसील घंटियाली के लिए दोपहर 2 बजे, 21 जून को सुबह 11 बजे तहसील बिलाड़ा तथा दोपहर 2 बजे पीपाड़ शहर के लिए साक्षात्कार होंगे।