दौसा में 38 परीक्षा केंद्रों पर 13154 परीक्षार्थी पंजीकृत
RAS परीक्षा के प्रश्न पत्रों को कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रेजरी में रखवाया
दौसा, 30 सितंबर : पूरे राजस्थान में रविवार को आरएएस प्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए दौसा में भी 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इन परीक्षा केदो पर 13154 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। यह परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए दौसा प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वही इस परीक्षा के लिए आज दौसा में प्रश्न पत्र भी पहुंच गए हैं जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रेजरी में रखवाया गया है। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पारदर्शिता बरती जा रही है साथ ही परीक्षार्थियों से अपील की जारी है कि सुबह 10 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचे, आरपीएससी द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के आधार पर 10 बजे बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा साथ ही निर्धारित ड्रेस कोड भी रखा गया है। दौसा में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस का जप्त तैनात रहेगा वही नकल रोकने के लिए उड़नदस्ते तैनात किए गए हैं साथ ही पुलिस व प्रशासन की आला अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे।