प्रदेश भर में एक अक्टूबर को आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (RAS) परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। आरपीएससी की ओर से दूदू जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर की देखरेख में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया। दूदू जिले में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
एडीएम रतन लाल योगी की देखरेख में नियंत्रण कक्ष शुरू किया गया। व्याख्याता योगेंद्र कुमार शर्मा को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया गया है, जो 10 से 5 बजे तक अभ्यर्थी 01428- 294106 लैंडलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। RAS परीक्षा से 2 दिन शुरू किए जाने वाले नियंत्रण कक्ष में अभ्यर्थी किसी भी समस्या को लेकर 10 से 5 बजे तक कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।
दूदू जिले के इन सेंटरों पर आयोजित होगी परीक्षा
आरपीएससी की ओर से RAS परीक्षा के लिए दूदू जिले मे 9 सेंटर पर परीक्षा आयोजित होगी। रूरल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मालपुरा रोड दूदू, ब्राइट स्टार इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मौजमाबाद रोड दूदू, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नरेना रोड दूदू, स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट मॉडल स्कूल मालपुरा रोड दूदू, गवर्नमेंट कॉलेज मालपुरा रोड दूदू, महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल चयन ऋषि मंदिर के सामने चिंदोला मोहल्ला फागी जिला दूदू, स्टैंनी मेमोरियल पब्लिक स्कूल रामपुरा रोड फागी,जिला दूदू, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारायण रोड दूदू को परिक्षा सेन्टर बनाया गया है।