उदयपुर, 20 मई(ब्यूरो)। निकटवर्ती टीडी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले अपनी बेटी से रेप करने वाले पिता को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर शनिवार को कालबेलिया समाज ने प्रदर्शन किया। समाज के लोग बेटी बचाओ और रेपिस्ट को फांसी दो जैस संदेश लिखी तख्तियां लेकर यहां पहुंचे। उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
साथ ही यह मांग भी की है कि पीड़िता के परिवार में उसकी मां के अलावा 4 बेटियां हैं। इनके भरण पोषण की जिम्मेदारी मां पर ही आ गई है। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उचित मुआवजा पीड़ित परिवार को दिया जाए। इसके बाद जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को ज्ञापन सौंपा गया।
यह था मामला
उल्लेखनीय है कि पिता ने अपनी ही 12 साल की बेटी के साथ में बलात्कार किया। तब आरोपी की पत्नी अपने पीहर गई थी तो पीछे से पिता ने घर में अपनी बेटी को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म करते हुए का वीडियो भी बनाया। बच्चे जब पिता का मोबाइल लेकर उसमें सेव वीडियो देख रहे थे, तब उन्हें पिता का अपनी बेटी के साथ रेप का वीडियो भी देखने को मिला गया और उन्होंने अपनी मां और मामा को यह बात बताई। जिसके बाद पीड़िता की मां ने अपने पति के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया और कहा कि ऐसे व्यक्ति को फांसी होनी चाहिए और यह समाज में रहने लायक नहीं है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया था, जो अदालत के निर्देश पर जेल में है।
2023-05-20