जयपुर, 4 सितंबर (ब्यूरो): शहर के तीन अलग-अलग इलाकों में महिला अस्मत लूटने के मामले सामने आए हैं। एक मासूम को चचेरे भाई ने हवस का शिकार बनाया तो दूसरी महिला के साथ होटल में गैंगरेप किया गया। एक अन्य घटना में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और पीडि़ता के मां बनने पर आरोपी के फरार होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है।
थाना-शिप्रापथ
पुलिस के अनुसार शिप्रापथ निवासी 19 वर्षीया युवती ने आरोपी राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक पीडि़ता एक दुकान पर करती थी जहां राहुल का आना-जाना था। दोनों के बीच दोस्ती हुई तो शातिर ने उसे प्रेमजाल में फांसकर शादी का झांसा दिया। आरोप है कि वह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा जिसके चलते गर्भवती हो गई। पीडि़ता ने शादी का दबाव बनाया तो वह टालमटोल करता रहा। इसी बीच पीडि़ता मां बनी तो आरोपी के पहले से ही शादीशुदा होने और दो बच्चों का पिता होने का पता चला। बाद में आरोपी ने उसे भी पत्नी बनाकर रखने का झांसा दिया। आरोप है कि कई बार उसके साथ मारपीट कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
थाना-प्रताप नगर
पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर निवासी 39 वर्षीया महिला ने होटल नाइट इन के मैनेजर राकेश चौधरी सहित एक अन्य के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट के मुताबिक 2 सितंबर को मैनेजर राकेश ने होटल बुलाया, जहां पीडि़ता को मुकेश सोलंकी निवासी गुजरात के साथ कमरे में भेजा। आरोप है कि मुकेश सोलंकी ने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर नशा होने पर दुष्कर्म किया। उसने आरोप लगाया है कि मुकेश के जाने के बाद होटल मैनेजर राकेश ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकी देकर होटलकर्मियों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव दिया।
थाना-गांधी नगर
पुलिस के अनुसार नाबालिग के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किशोरी ने अपने चचेरे भाई के खिलाफ दुष्कर्म कर न्यूड फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर देहशोषण करता रहा। जानकारी के अनुसार दुष्कर्म पीडि़ता 17 साल की है और वर्ष 2020 के नवम्बर माह में भाई की शादी में आए ताई के बेटे से संपर्क हुआ था। आरोप है कि तबियत खराब होने पर पीडि़ता दवाई लेकर कमरे में सो रही थी। इसी दौरान आरोपी चचेरे भाई ने देर रात जबरन रेप किया। पीडि़ता ने विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चुप कर दिया। वह बाद में उसे फोन कर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2023-09-05