हरमाड़ा जयपुर जिले के चौमूं थाने में एक महिला से कोचिंग संचालक के द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। कोचिंग संचालक के खिलाफ शारीरिक देह शोषण सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने सहित रुपए और प्लाट हड़पने का भी आरोप लगाया है।पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि जयपुर के मानसरोवर रजत पथ निवासी कोचिंग संचालक दीपक सिंह राजावत से अक्टूबर 2022 में सोशल मीडिया के जरिए जान पहचान हुई, जहां पर युवक ने पीड़िता के साथ शादी करने का वादा करते हुए देह शोषण किया। पीड़िता ने रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा कि दीपक सिंह राजावत ने उसके साथ अलग-अलग होटलों में ले जाकर रेप भी किया। होटलों में रेप के दौरान अश्लील फोटो वीडियो बना लिए और अब अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है।महिला ने आरोप लगाए कि उसके सोने-चांदी के लाखों रुपए के गहने और मोबाइल फोन सहित करीब 19 लाख रुपए और प्लॉट भी दीपक सिंह राजावत ने खुद के नाम करवा लिया और जब शादी करने के लिए बोला तो इन सब बातों से मुकर गया। रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि दीपक सिंह राजावत पिपाड़ा खुर्द दौसा जिला निवासी और हाल निवासी रजत पथ मानसरोवर जयपुर में रहता है। नारायण विहार में द लर्निंग एकेडमी के नाम से एक कोचिंग संस्थान भी संचालित कर रहा है।
चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि एक महिला ने कोचिंग संचालक दीपक सिंह राजावत के खिलाफ शादी का झांसा देकर अलग-अलग होटलों में ले जाकर रेप करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
2023-09-21